Independence Day Programme 15th August, 2023

Celebration of 77th Indipendence Day in Noel School with great fervor. IndIndependence Day, celebrated on the 15th of August, holds a significant place in the hearts of every Indian. It’s a day when the entire nation comes together to commemorate the freedom struggle and the historic moment when India gained its independence from British rule. Our school’s Independence Day celebration was a vibrant and patriotic event that echoed the spirit of unity and pride. The program was graced by the chief guests the Co-founder Mrs Surekha Manwar Madam The Directors of Noel School,Mrs Arpana Dongre Madam,Mr.Anosh Manwar Sir,Mr.Anul Manwar Sir and the Principal of Noel School,Mr Ravikant Shinde Sir. The day commenced with the hoisting of the national flag by honourable Mrs Surekha Manwar Madam,the Co-founder of Noel School Akola.As the tri-color fluttered in the wind, the whole school stood in reverence, and the national anthem was sung with utmost respect. The sight of the unfurled flag invoked a sense of gratitude and devotion towards our country. The guests and the Principal Sir addressed the audience. The school campus was adorned with tricolor decorations, and students showcased their creativity through various performances. Patriotic songs, skits, and dances captivated the audience and instilled a sense of patriotism in everyone present. The performances beautifully narrated the sacrifices made by our freedom fighters and highlighted the importance of unity for a prosperous nation. Teachers and students delivered speeches that reflected on the significance of Independence Day . These efforts served as a reminder that our freedom comes with responsibilities towards our fellow citizens and the environment. The Independence Day celebration at our school was not just a mere event; it was a collective expression of love, respect, and commitment to our country. Jai Hind ! अकोला के नोएल विद्यालय में 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संस्थापिका श्रीमती सुरेखा मनवर मैडम, श्रीमती अर्पणा डोंगरे मैडम, श्री अनोश मनवर , श्री अनुल मनवर सर, प्रधानाध्यापक श्री रविकांत शिंदे सर द्वारा ध्वजारोहणसहीत राष्ट्रगीत गाया गया। भारत माता की जय के जयघोष से संपूर्ण प्रांगण झूम उठा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कक्षा पहली और सातवी के छात्रों ने जोश से भरपूर भाषण तथा देशभक्ति पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर श्री अनोश मनवर सर ने स्वतंत्रता का महत्व, देश के प्रति युवाओं का कर्तव्य एवं उत्थान के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रति जागृत करने वाले अमूल्य विचार भाषण द्वारा प्रस्तुत किए। संगीत शिक्षक श्री उदय निवाने सरसहीत कक्षा तीसरी से सातवीं के छात्रों ने ए देश मेरे’ एवं ‘ए वतन , मेरे वतन आबाद रहे तु’ जैसे मधुर गीत तथा नृत्य भी प्रस्तुत किए जिसके द्वारा वीरों एवं शहीदों की शहादत को याद किया गया। छात्रों द्वारा तबला -गिटार वादन कला का भी प्रदर्शन किया गया। कक्षा दूसरी के छात्रों ने वंदे मातरम वंदे मातरम गीत पर आधारित नृत्य के द्वारा भारत माता की सलामी दी। पे फॉर इंडिया इस गीत पर नन्हे-मुन्ने छात्र ने नृत्य प्रस्तुत किया सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कक्षा छठवी के छात्रों ने सैनिक जीवन की चुनौतियों को लघु नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। कक्षा आठवी के छात्रों ने ‘जय हो’ गीत पर आधारित नृत्य द्वारा भारतीय संस्कृति का दर्शन कराया। ‘सुनो गौर से दुनियावालो’ गीत पर कक्षा नौवी के छात्र-छात्राओं ने अदभुत नृत्य का प्रदर्शन किया। अध्यापकों द्वारा भारत हमको जान से प्यारा है गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुपाली कुकडे एवं कुमारी मौनिका मात्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन कक्षा का सातवी की छात्रा संस्कृति वानखेडे नै आभार प्रदर्शन द्वारा किया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *