गांधी जयंती 1 अक्टूबर 2019
नोएल स्कूल में 1 अक्टूबर, 2019 को गांधी जी की 150वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई| इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री अनोश मनवर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| मुख्य अतिथि एवं अन्य मान्यवरों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया| महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए| ‘लौटा दो मेरे सपनों का भारत’ इस विषय पर आधारीत एक मुक नाटिका सादर की गई| विद्यार्थियों ने बापू जी के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाए भी प्रस्तुत की| लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विद्यार्थियों द्वारा भाषण से प्रकाश डाला गया| गांधीजी स्वच्छता के पुजारी थे| गांधी जी की 150वीं जयंती पर जहाँ भारत भर स्वच्छता की लहर दौड़ गई है वहीं नोएल विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं ने स्वच्छता के मूल मंत्र को जीवन में जतन करने का प्रण लिया| गांधीजी ने भारत देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली राष्ट्रभाषा हिंदी को सदैव सम्मान दिया| छात्रों ने भी हिंदी भाषा में मुहावरों का महत्व बताते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की| इस अवसर पर नृत्य व हास्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए| माननीय प्राचार्य ने गांधीजी के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देते हुए मार्गदर्शन पर भाषण दिया| अंत में आभार प्रदर्शन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया| इस दिन के उपलक्ष्य में नोएल स्कूल के प्रांगण में श्रमदान का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी तथा शिक्षकोने बढ़-चढ़कर सहभाग लिया|