स्वच्छता अभियान 29-06-2019
29 जून 2019 को नोएल स्कूल में स्वच्छता दिवस बडे उत्साह से मनाया गया| जिसके तहत सभी छात्रो ने अपनी कक्षाएँ स्वच्छ की, साथ ही विभिन्न चार्ट लगाकर कक्षा को सजाया| विभिन्न सुविचार लगाए ताकि छात्र उसे पढ़कर प्रेरित हो| ‘ स्वच्छता दिवस ‘ मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रो को श्रम का महत्त्व समझाना तथा स्वच्छता के प्रती उन्हे जागरूक करना है| स्वच्छता अभियान में सभी छात्रो ने बढ – चढकर हिस्सा लिया| सभी का योगदान निसंदेह सराहनिय था| सभी छात्रो का शत – प्रतिशत योगदान रहा| नोएल स्कूल मे प्रती माह स्वच्छता दिवस मनया जाता है तथा प्रती माह उन्हे The Noel Cleanliness Drive Award से सम्मानित किया जाता है| इस महीने 29 जुन 2019 को 6th Zealous Kids को The Noel Cleanliness Drive Award 2019 – 2020 से सम्मानित किया गया| कक्षा प्रतीनिधी प्राची गरजे व क्लास टीचर सौ. प्रीती देशमुख को प्रमाणपत्र दिया गया|