हिंदी दिवस 24-09-2019

नोएल स्कूल में हिंदी दिवस का कार्यक्रम 24 सितंबर 2019 को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय मुख्य अध्यापिका वह आदरणीय प्रधानाचार्य इनके द्वारा दीप- प्रज्वलन करके किया गया । प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्या अर्पणा डोंगरे मैडम व अनोश मनवर सर उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सौ. मीना म. वानखड़े व सौ. निशा अ. ठाकुर मिस ने किया । हिंदी दिवस का महत्व वह उपयोगिता बताते हुए कक्षा १ से ४ के कई बच्चों ने हास्य भाषण, कविताएं और दोहे प्रस्तुत किए । हिंदी विषय के प्रसिद्ध कवि और लेखकों की रचनाओं को हिंदी दिवस का मुख्य विषय बनाते हुए अनेक नाटिकाएं व गीत, नृत्य सादर किए गए । कक्षा ३, ४ के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व संगीतमय नाटक को बहुत सुंदर ढंग से व मनोरंजनात्मक रूप से प्रस्तुत किया । कक्षा १ और २ के बच्चों ने प्रसिद्ध कवियों और लेखकों का परिचय देते हुए उनकी प्रसिद्ध कविताएं सुनाई । इस वर्ष हिंदी दिवस का मुख्य आधार कवि सम्मेलन रहा । प्रसिद्ध कवि व कवियत्रीयो के काव्य – पाठ हमारे कक्षा ३, ४ के बच्चों ने सुंदर शैली और भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया प्रस्तुत किए । हिंदी भारत की पहचान है, भारत की नींव है, आत्मा है, हिंदी का सम्मान हो इसका महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम को सजाया गया । आदरणीय मुख्य अध्यापिका मैडम ने हिंदी का महत्व बताते हुए बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और अंत में कुमारी श्वेता चंदवानी मिस ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *