” गाँधी जयंती हिंदी दिवस ” दिनांक २ अक्टूबर, २०१८ ” गाँधी जयंती ह

नोएल स्कूल CBSE अकोला में गाँधी जयंती का कार्यक्रम २ अक्टूबर, २०१८ को बड़े ही हर्षउल्हास से मनाया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य मा. अनोश मनवर सर ने दिपप्रज्वलन कर के किया। प्रमुख अथिति के रूप में विद्यालय की संस्थापिका सुरेखा मैडम व स्टेट बोर्ड की प्राचार्या अर्पणा डोंगरे मैडम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचलन नौवी की छात्रा कोमल पवार व निशिता धुते ने किया। गाँधीजी के सत्य ,अहिंसा इन तत्वों पर प्रकाश डालते हुए ९ वी कक्षा की छात्रा कविता इंगले ने भाषण प्रस्तुत किया। स्वछता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कक्षा पाँचवी के छात्रों ने ‘स्वछता अभियान ‘ पर एक नाटिका प्रस्तुत की। गाँधी जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ‘श्रमदान सप्ताह ‘ मनाया गया। जिसके तहत कक्षा ९ वी QUEBEC को ‘ THE NOEL CLEANLINESS DRIVE AWARD ‘ इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सौ. सुनीता राउत मैडम ने स्वछता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दिन विद्यालय ने यह प्रण किया की वे श्रमदान दिन मनाया जाएगा। कक्षा सातवीं की छात्रा स्नेहल खंडारे ने मदुर वाणी में दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना दाल भावना से ओतप्रोत ‘हम लाए है तूफान से कश्ती निकाल के इस देश रखना मेरे बच्चों संभाल के यह संदेश पर गीत प्रस्तुत किया। २ अक्तूबर को गाँधी जयंती के साथ -साथ हिंदी दिवस भी मनाया गया। सातवी की छत्राओं ने हिंदी भाषा का गौरवगान कविता का गायन कर किया। सातवी की कुछ छात्राओं ने ‘ हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा ,प्रजातंत्र के शास्त्र की भाषा ‘ इस गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानचार्य मा.अनोश मनवर सर ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा की छात्र गांधीजी के सत्य ,अहिंसा इन तत्वों का अवलंब करे व् इन तत्वों को अपने जीवन में उतारे। स्वछता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानचार्य ने कहा की छात्र बहरी सफाई के आलावा मन की सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। बुरे विचारों न दुर्गुणों से परे रहकर मन की स्वच्छ व् निर्मल रखें। सौ. रेखा शर्मा मैडम ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

1 2 4 5 6 7 8 9 10 11 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *