हिंदी दिवस १४ सिंतबर ,२०१८

नोएल स्कूल में हिंदी दिवस का कार्यक्रम १४ सिंतबर ,२०१८ को बड़े ही उत्साह व हर्षोलास से मनाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरवात आ. मुख्याध्यापिका व आ. मुख्याध्यापक इनके दयारा दीपप्रज्वलन कर किया गया।
प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यालय के मु. अर्पणा डोंगरे मैडम व मु. अनोश मनवर सर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सौ. निशा ठाकुर व सौ. भाग्यश्री महानकर मिस ने किया।
हिंदी दिवस का महत्व व उपयोगिता बताते हुए कक्षा १ से ४ के कई बच्चों ने भाषण व सुंदर कविता प्रस्तुत की।
हिंदी भाषा के जानेमाने कवियों व लेखकों की रचनाओं को हिंदी दिवस का मुख्य विषय बताते हुए अनेक गीत व नृत्य सादर किए गए।
कक्षा तिसरी के विद्यार्थीयो ने ” छोटा जादूगर ” इस नाटक को बहुत सुंदर व मांर्मिक ढंग से प्रस्तुत किया।
कक्षा पहली व दुसरी के बच्चों ने कबीर के दोहे।, श्री हरिवंशराय बच्चन इनकी कविताओ को सुंदर शैली में गाकर बताया।
१४ सितंबर के साथ -साथ गाँधी जयंती का भी कार्यक्रम मानाने के लिए एक सुंदर VIDEO ” समय का महत्व ” बच्चों को
बताया।
हिंदी भारत की आत्मा है , हिंदी का सम्मान हो इसका महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम को सजाया गया।
प्रधानचार्य सर ने हिंदी का महत्व व गाँधी जयंती का महत्व बच्चों का समझाया और अंत में सौ.मिना खंडारे मैडम ने आभार
प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।1 2 20 21 23 24 25 26 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *