हिंदी दिवस का आयोजन (दिनांक 14 सितंबर २०२२)
नोएल स्कूल अकोला में दिनांक 14 सितंबर 2022 को हिंदी दिवस का कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ संचालिका माननीय अर्पणा डोंगरे मैडम तथा संचालक अनोश मनवर और अनुल मनवर सर इन प्रमुख अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व शुभकामना कार्ड प्रदान कर तथा स्वागत गीत से हुआ| हिंदी भाषा पर प्रकाश डालते हुए वह उसका महत्व समझाने हेतु कक्षा दसवीं की छात्रा नीलम तायडे ने भाषण प्रस्तुत किया| तत्पश्चात मुहावरों का भाषा में महत्व दर्शाने हेतू मुहावरों पर आधारित एक हास्य कविता कक्षा सातवीं के छात्रों ने प्रस्तुत की| कक्षा तीसरी के छात्रों ने छात्राओं ने ‘हिंदी भाषा राष्ट्र की भाषा’ यह नृत्य प्रस्तुत किया | कक्षा 8 की छात्रा गौरी देशमुख ने हास्य कविता सादर की| कक्षा दूसरी व तीसरी के छात्र-छात्राओं ने मधुर गीत प्रस्तुत किए| वीर रस का महत्व बताते हुए ‘झांसी की रानी’ कविता को बड़ी ही सुंदरता से अभिनय रूप मे कक्षा छटवी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया | सभी भाषाएं आपस में बहने हैं और इनमें सर्वश्रेष्ठ भाषा हिंदी है यह बताते हुए कक्षा चौथी की छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की| प्राचार्य मा. रविकांत शिंदे सर ने हिंदी भाषा पर प्रकाश डालते हुए शुद्ध हिंदी के प्रयोग पर जोर दिया| साथ ही संचालिका माननीय अर्पण डोंगरे मॅडम ने मार्गदर्शन पर भाषण देकर हमे कृतार्थ किया| संचालन व आभार प्रदर्शन कक्षा दसवीं की छात्राएं अनुजा इंगळे व मृणाल वाघमारे ने किया|